मेरठ। करण पब्लिक स्कूल के ग्राउंड पर ओलंपिक में हॉकी इंडिया की जीत पर खु्रशी पर हॉकी कोच मैन व वूमेन हॉकी कोच व सेके्रटरी को सम्मानित किया गयाहै। जो हॉकी खिलाडियों को देश से खेलने के लिये पिछले 26 सालो जुटे है। इस दौरान नानक चंद कालेज के हॉकी मैदान पर 35से 40 महिला खिलाडियों को हॉकी की कोचिंग दे रहे प्रदीप चिन्योटी क्रिकेट कोच जींत अली ने बुके देकर व रजनीश कौशल जिला कबड्डी संघ चेयरमैन ने शॉल पहनाकर व सुशील त्यागी ने मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया। वहीं हॉकी सीख रही लडकियों को फूल देकर सम्मानित किया। इस दौरान ओलपिंक में भारतीय हॉकी टीम द्वारा 41 साल बाद पदक जीतने पर खुशी जश्न मनायागया। इस मौकेपर प्रभा ठाकुर, रीता, शिवानी शर्मा,प्रिया, स्वाति नेगी आदि खिलाडिय़ों उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment