मेरठ। हिंदुओं को आत्मरक्षा के लिए सक्षम बनाने का काम में विश्व हिंदू परिषद जुट गयी हैॅ। इसके लिए पश्चिमी उप्र के करीब 70 संवेदनशील स्थानों को विहिप ने चिन्हित किया है। जहां पर वृहद पैमाने पर रणनीति बनाकर विहिप काम करेगी। उक्तजानकारी विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय संयुक्त महामंत्री डाक्टर सुरेंद्र जैन ने दी। राधेश्याम मोरार का माधव कुंज शताब्दी नगर में विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय संयुक्त महामंत्री डॉक्टर सुरेंद्र जैन ने पत्रकार बंधुओं को संबोधित करते हुए कहा विश्व हिंदू परिषद मेरठ प्रांत ने निश्चित किया है कि अब प्रांत में किसी भी हिंदू परिवार की प्रताड़ना नहीं होगी। पश्चिमी उप्र में ऐसे 70 स्थानों को चिन्हित कर उन स्थानों के हिंदू समाज के लोगों को आत्मरक्षा हेतु पूर्ण रूप से सक्षम बनाया जाएगा एवं शेष सक्षम हिंदू समाज उन हिंदू परिवारों की सुरक्षा की चिंता करेंगे और यह तय किया गया है कि पूरा हिंदू समाज उन सभी हिंदू परिवारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़ा होगा। डॉक्टर जैन ने कहा जन जागरण के माध्यम से पुन: हिंदू समाज का वह सामर्थ्य भाव जागृत किया जाएगा जिससे भविष्य में कोई भी हिंदू परिवार पलायन ना करे। विश्व हिंदू परिषद ने धर्मांतरण विरोधी कानून बनाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अभिनंदन किया है। उन्होंने कहा कि धर्मांतरण एवं लव जिहाद का यह जो मकड़जाल पूरे भारतवर्ष में फैला है, वह सभ्य समाज एवं राष्ट्र के लिए घातक है। उन्होंने बताया कि धर्मांतरण के एक षड्यंत्र को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले की लोनी पुलिस ने पकड़ा एवं उस विषय की तह में जाने पर जानकारी मिली कि यह षड्यंत्र कुछ एक परिवारों के साथ नहीं अपितु देशभर के 25 से भी ज्यादा राज्यों में फैला हुआ है। यह देश का दुर्भाग्य है भारत की सेकुलर ताकतें कांग्रेस के नेतृत्व में धर्मांतरण एवं आतंकवाद के इस राष्ट्र विरोधी कृत्य में सहभागी बनती है। इसीलिए छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने धर्मांतरण विरोधी बिल पास नहीं होने दिया। विश्व हिंदू परिषद केंद्र सरकार से आग्रह करता है कि वह लव जिहाद एवं अवैध धर्मान्तरण को रोकने के लिए वैसा ही सख्त केंद्रीय कानून बनाएं जैसा उत्तर प्रदेश सरकार ने बनाया है।
No comments:
Post a Comment