मेरठ। टोक्यो ओलंपिक में एथेलिटक्स में पहली बार  भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतने वाले जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा को मेरठ पब्लिक स्कूल गु्रप की तरफ से हार्दिक बधाई  दी गयी है।
 स्कूल  की ओर  से एक नयी पहल आरंभ की गयी है।  मेरठ पब्लिक स्कूल गु्रप के प्रबंध निदेशक विक्रमजीत सिंह शास्त्री भारत की इस अभूतपूर्व उपलब्धि की बहुत.बहुत शुभकामनाएं देते हुए मेरठ पब्लिक स्कूल गु्रप की सभी शाखाओ के छात्र छात्राओं में खेल कूद की भावना को प्रोत्सहित करने हेतु नीरज चोपड़ा स्पोर्ट्स स्कॉलरशिप का शुभारम्भ गत 7 अगस्त से किया है। यह स्पोर्ट्स स्कॉलरशिप स्टूडेंट्स को खेल के प्रति मोटिवेट करने के लिए दी जायेगी। जो स्टूडेंट्स जनपद स्तर, प्रदेश स्तर तथा नेशनल स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाएंगे उनको उसके अनुरूप यह स्कॉलरशिप दी जायेगी। स्कूल का यह सराहनीय कदम  है। इससे काफी ऐसे छात्र जो  जिनके अंदर प्रतिभा छिपी होती है। लेकिन धन की कमी केकारण उसकी इच्छाए मर जाती है। ऐसी उभरती हुए प्रतिभाओं  को इससे फायदा  होगा।  जो आगे चल  कर  प्रदेश  व देश  का नाम रोशन करेंगे। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts