Meerut- देवनागरी कॉलेज में महिला सशक्तिकरण पर वूमेन सेल के तत्वाधान में पोस्टर मेकिंग कार्यक्रम किया गया जिसका निर्देशन जूलॉजी विभाग से डा सविता रानी के निर्देशन में संपन्न हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ श्री बी.एस. यादव जी के द्वारा किया गया । मेला सशक्तिकरण पर तौफीक रहा "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" कार्यक्रम में उपस्थित रहे डा अनूपा सिंह , डा कविता सक्सेना, डा वंदना गर्ग डा अनीता कौशल, डा ममता त्रिपाठी, डा रश्मि शर्मा, डा तनुज शर्मा डा मनोज सिंह, डा दीप नारायण, डा अंजुला डा पूनम शर्मा इत्यादि रहे.
No comments:
Post a Comment