उपाध्यक्ष ने मेडिकल कालेज के निरीक्षण के दौरान दिये हैल्प डेस्क बनाने के निर्देश
राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने की महिला जनसुनवाई, अस्पतालो व नारी निकेतन का किया निरीक्षण
मेरठ। राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष सुषमा सिंह ने मंगलवार को जनपद का दौरा कर सर्किट हाउस में जनसुनवाई की व अधिकारियों के साथ बैठक की तथा एलएलआरएम मेडिकल कालेज, जिला महिला अस्पताल का निरीक्षण किया। राजकीय महिला शरणालय व राजकीय पश्चातवर्ती देखरेख संगठन के निरीक्षण के दौरान उन्होने वहां वृक्षारोपण किया व निवासित बच्चियों व महिलाओ से वार्ता की। उन्होने कहा कि महिलाएं अपने आप को किसी से कम न समझे व मुश्किलों को सामना निडऱता से करे, महिला आयोग हर कदम पर उनके साथ खडा हैं।
राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष सुषमा सिंह ने सर्किट हाउस में जनसुनवाई के दौरान दहेज उत्पीडऩ, घरेलू हिंसा आदि प्रकरणों के संबंध में पीडित महिलाओं की फरियाद सुनी व उसके गुणवत्तापरक निस्तारण के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि महिलाएं अपने आप को किसी से कम न समझे, मुशिकलों को सामना निडऱता से करे। महिला आयोग हर कदम पर उनके साथ खडा है तथा उनकी समस्याओ का गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिष्चित कराने के लिए कृतसंकल्पित है। उन्होने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह थानों के पुलिस अधिकारियों की महिलाओ से व्यवहार व उनकी समस्याओ के प्रति संवेदनषील बनने के संबंध में संवेदीकरण कार्यशाला करें।
उपाध्यक्ष सुषमा सिंह ने मेडिकल कालेज के निरीक्षण के दौरान केन्द्रीय पुस्तकालय में बनाये गये टीकाकरण केन्द्र का निरीक्षण कर वहां टीकाकरण कराने आये लोगो को अंदर हॉल में बैठाने की व्यवस्था करने, पानी की व्यवस्था करने के निर्देश दिये तथा वहां हैल्प डेस्क बनाने के लिए भी कहा।
उपाध्यक्ष सुषमा सिंह ने जिला महिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान उन्होने दो जगह कराये जा रहे टीकाकरण में महिलाओ वाले बूथ में महिला वैक्सीनेटर ही टीकाकरण करें ऐसी व्यवस्था करने के लिए कहा। उन्होने वहां टीकाकरण कक्षए एसएनसीयू ;स्किन न्यू बोर्न बेबी केयर यूनिटद्ध व केएमसी ;ंकंगारू मदर केयरद्ध कक्षए लेबर रूम आदि का निरीक्षण किया। उन्होने वहां टीकाकरण कराने आयी महिलाओ से वार्ता की।
इस अवसर पर एसीएम चन्द्रेश सिंह, सीएमओ अखिलेश मोहन, एसीएमओ डा पूजा शर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी शत्रुघ्न कन्नौजिया, महेश चन्द्र कण्डवाल सहित अन्य अधिकारीगण, महिला पुलिस अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment