मुबंई। टीवी सीरियल में नजर आने वालीं मुख्य अभिनेत्रियां ज्यादातर सीधी-सादी बहू के रोल में होती हैं। जो पर्दे पर साड़ी और गहनों से सजी होती हैं। हालांकि सोशल मीडिया पर जब इन अभिनेत्रियों की तस्वीरें देखें तो आपके होश उड़ जाएंगे। दिखाते हैं ऐसी ही हॉट बालाओं की तस्वीरें जो असल जिंदगी में टीवी के किरदारों से बिल्कुल अलग हैं। बॉस लेडी रुबीना दिलैक ने अपनी ये तस्वीर साझा कर तो तहलका मचा दिया। ब्लू बिकिनी में उन्हें देख फैंस होश ही खो बैठे।टीवी की एक और पॉपुलर अभिनेत्री निया शर्मा अपनी बोल्डनेस की वजह से जानी जाती हैं। तस्वीरें इसका सबूत हैं।रश्मि देसाई पर्दे पर बहू के रूप में दिखी हैं लेकिन असल जिंदगी में वह ग्लैमरस और हॉटनेस का कॉकटेल हैं।एक और संस्कारी बहू की छवि लिए हुए अभिनेत्री क्रिस्टल डिसूजा हैं। उनका यह अवतार सोशल मीडिया पर नजर आता है।सीरियल करते-करते हिना खान की इमेज भी बहू की बन गई थी। बिग बॉस के बाद वह अब टीवी की फैशन डीवा बन चुकी हैं।सुरभि ज्योति सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं। वह अपने इंस्टाग्राम पर फोटोशूट की तस्वीरों से चर्चा में रहती हैं।कसौटी जिंदगी के में नजर आईं एरिका फर्नांडिज मोनोकनी में आराम फरमाती दिख रही हैं। जबकि सीरियल में वह सलवार-सूट या फिर साड़ी में ही दिखी हैं। देवोलीना भट्टाचार्य तो बहू से बेब्स बन चुकी हैं। देवोलीना ने अपने फैशन सेंस से सभी को प्रभावित किया है।टीना दत्ता ने हाल ही में अपनी ये टॉपलेस तस्वीर से सनसनी मचा दी थी हालांकि उन्होंने बताया था कि ये एडिटेड तस्वीरें हैं।देवों के देव महादेव में नजर आईं सोनारिका भदौरिया असल जिंदगी में बेहद हॉट हैं। बिकिनी में वह समंदर किनारे एंजॉय कर रही हैं।
No comments:
Post a Comment