मेरठ। मैक्स हास्टिल ने अन्य जिलो में बैरियाट्रिक और रोबोटिक सर्जरी की ओपीडी आरंभ कर दी है। मेरठ सैंटर पर सोमवार  से  यह सेवा आरंभ हो गयी है। मेरठ सैंटर पर दोपहर एक बजे  से शाम चार बजे तक हर महिने पहले और तीसरे सोमवार को खुली रहेगी। 

 गढ रोड स्थित एक होटल में जानकारी देते हुए  सुपर स्पेशियल्टी हास्पिटल वैशाली में  मिनिमल  एक्सेस बैरियाट्रिक एंड रोबोटिक  सर्जरी इंस्टीटयूट  के विभागाध्यक्ष  डा विवेक  बिंदल ने बताया  कि ओपीडी में मोटापा,  हार्निया,गॉलब्लाडर रोग,  एपेडिसाईटिस से जुडी मिनिरल एक्सेस तथा फिस्टुला, फिशर  पाईल्स के लिये लेजर सर्जरी पर विशेषज्ञ  डाक्टरों की सलाह दी जाएगी। उन्होंने बताया  कि बैरियाट्रिक या मेटाबोलिक  सर्जरी  मोटापा और इससे जुडी डायबिटीज ,हाई ब्लड प्रेशर ,जोडों को  दर्द,स्लिप डिस्क,निसंतानता, पीसीओडी, माइग्रेन आदि के उपचार के लिये सबसे  प्रभावी तरीका  है। इस मौके पर डा गौरव अग्रवाल ने कहा कि मैक्स हेल्थकेयर में हम मरीजों को सर्वश्रेष्ठ टेक्नोलॉजी देने का प्रयास करते है। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts