विवि ने छात्रों के हित  को  देखते हुए आवेदन की तारीख बढाई 


मेरठ। चौ.चरण सिंह विश्वविद्यालय कैंपस और कॉलेजों में एलएलएम, एमएड, बीपीएड और एमपीएड कोर्स में सत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन अब 30 जुलाई तक होंगे। विश्वविद्यालय ने अंतिम तिथि बढ़ाते हुए छात्रों को राहत दी है। अभी तक 20 जुलाई अंतिम तिथि थी। इस तिथि तक विश्वविद्यालय में 8025 छात्र.छात्राओं ने उक्त कोर्स में प्रवेश को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करायाए लेकिन 4492 ने आवेदन प्रक्रिया पूरी की। ऐसे में रजिस्ट्रेशन के सापेक्ष केवल आधे फॉर्म ही सब्मिट हुए।
बीएड फाइनल ईयर के छात्र भी करें एमएड में आवेदन
बीएड फाइनल ईयर के पेपर देने वाले छात्र भी कैंपस एवं कॉलेजों में एमएड कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं। अभी तक एमएड में आवेदन के लिए बीएड का रिजल्ट होना जरूरी था। विश्वविद्यालय के अनुसार एमएड के लिए जिन छात्रों का अर्हकारी परीक्षा का परिणाम प्रतीक्षित है वे भी पंजीकरण करा सकते हैं। हालांकि एमएड काउंसिलिंग शुरू होने से 15 दिन पहले छात्रों को अर्हकारी परीक्षा यानी बीएड का रिजल्ट लॉगइन आईडी से अपलोड करना अनिवार्य होगा। चूंकि बीएड फाइनल इयर के पेपर मंगलवार से शुरू हो चुके हैं।ऐसे में अगस्त में रिजल्ट की उम्मीद है।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts