घर-घर जाकर लोगों को जागरूक कर रही स्वास्थ्य विभाग की टीम
बुलंदशहर। जनपद में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम जगह-जगह जल भराव होने पर जनपद में बढ़ते मच्छरों के प्रकोप से बचाव की जानकारी दे रही है। मंगलवार को जनपद के गांव जयरामपुर में एएनएम, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत घर-घर जाकर लोगों को संचारी रोगों और कोरोना के प्रति जागरूक किया। जिला मलेरिया अधिकारी (डीएमओ) बीके श्रीवास्तव ने बताया कोरोना काल में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत लोगों को संचारी रोगों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। अभियान के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर लोगों को बरसात में जल भराव के चलते पनपने वाले मच्छरों से बचाव की जानकारी दे रही है। आशा एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान लोगों को जागरूक किया जा रहा है। वह लोगों को बता रही हैं कि मच्छरों के काटने से डेंगू-मलेरिया जैसी बीमारी फैलती हैं। इसलिए जरूरी है कि उन्हें पनपने ही नहीं दिया जाए। अपने घर और आसपास सफाई रखी जाए। कोरोना के साथ-साथ लोग मलेरिया, डेंगू से भी अपना बचाव करें। जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत गृह भ्रमण के दौरान आशा एएनएम को कोविड प्रोटोकाल का ध्यान रखने को कहा गया है। आशा कार्यकर्ता मास्क जरूर लगाएं, हाथों को बार-बार साबुन-पानी से धोएं, कम से कम दो गज की दूरी से बात करें, घर की कुण्डी या दरवाजा न छुएं और न खटखटाएं, आवाज देकर परिवार के सदस्यों को बुलाएं व बात करें। ..... बचाव के तरीके- - डेंगू फैलाने वाला मच्छर साफ पानी में प्रजनन करता है, इसलिए कूलर, पानी की टंकी, गमले आदि में साफ पानी एकत्रित न होने दें। - कूलर व पानी की टंकी सप्ताह में एक दिन रविवार को खाली कर सुखा कर दोबारा इस्तेमाल करें। - दिन में पूरी बाजू के कपड़े व मोजे पहनें और छोटे बच्चों को मच्छरदानी में सुलाएं। - तेज बुखार, आंखों के पीछे दर्द, बदन में चकत्ते होने की दशा में तत्काल जिला अस्पताल अथवा पास के किसी चिकित्सा केंद्र में जांच करवाएं।
No comments:
Post a Comment