एक महीने पहले मिलेगी छात्रों को छात्रवृत्ति

मेरठ। इस बार छात्रवृत्ति के फार्म 20 जुलाई से भरने शुरू किए जाएंगे। वहीं छात्रवृत्ति के लिए भी काफी दिनों तक इंतजार नहीं करना होगा। इस बार छात्रों को एक महीने पहले ही छात्रवृत्ति भी मिल जाएगी। बता दें कि प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार विधानसभा चुनाव को देखते हुए इस बार एक महीने पहले छात्रवृत्ति वितरित करने का फैसला लिया है। हर साल दो अक्टूबर व 26 जनवरी को छात्रवृत्ति वितरित की जाती थी। दो अक्टूबर को नवीनीकरण वाले छात्रों को छात्रवृत्ति दी जाती थी जबकि 26 जनवरी को सभी छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति मिल जाती थी। किंतु इस बार 26 जनवरी के बजाय 27 दिसंबर को ही छात्रवृत्ति वितरित की जाएगी।
प्रदेश में हर साल 56 लाख से अधिक गरीब परिवारों के छात्र-छात्राएं दशमोत्तर छात्रवृत्ति, शुल्क प्रतिपूर्ति एवं पूर्व दशम छात्रवृत्ति योजना का लाभ उठाते हैं। समाज कल्याण विभाग ने शैक्षिक सत्र 2021-22 के लिए छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति योजना की विस्तृत समय सारणी सोमवार को जारी कर दी।
समाज कल्याण विभाग की दशमोत्तर छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति के आनलाइन आवेदन पत्र 20 जुलाई से भरे जाएंगे। पहले से छात्रवृत्ति पा रहे ऐसे छात्र-छात्राएं जिनका नवीनीकरण फार्म 28 अगस्त तक भर जाएगा, उनके खातों में एक अक्टूबर को छात्रवृत्ति भेज दी जाएगी। इसके बाद आवेदन करने वाले छात्रों को 27 दिसंबर को छात्रवृत्ति दी जाएगी। नए छात्र-छात्राओं के आनलाइन आवेदन 20 जुलाई से 21 अक्टूबर तक भरे जाएंगे। इन्हें 27 दिसंबर तक छात्रवृत्ति दे दी जाएगी।
पूर्व दशम छात्रवृत्ति योजना के आवेदन पत्र 20 जुलाई से 12 अक्टूबर तक भरे जाएंगे। 23 अगस्त तक जिनके आवेदन पत्र भर जाएंगे, उन्हें एक अक्टूबर को छात्रवृत्ति दे दी जाएगी। नवीन छात्र 23 जुलाई से 11 अक्टूबर तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन्हें भी 27 दिसंबर को छात्रवृत्ति दे दी जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts