मुंबई। बालीवुड के जाने-माने निर्देशक प्रियदर्शन खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार को लेकर कामेडी फिल्म बनाने जा रहे हैं। प्रियदर्शन ने अक्षय कुमार को लेकर हेराफेरी सीरीज, गरम मसाला और ‘भूल भुलैया जैसी कई कामेडी फिल्में बनाई हैं। प्रियदर्शन एक बार फिर अक्षय को लेकर कामेडी फिल्म बनाने जा रहे हैं।
प्रियदर्शन ने बताया कि वह अगले साल 2022 में अक्षय के साथ एक कामेडी फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। प्रियदर्शन ने बताया कि वह इसी साल अक्षय कुमार के साथ फिल्म शुरू करने वाले थे, लेकिन कोरोना वायरस के कारण यह प्रोजेक्ट आगे बढ़ गया। उन्होंने कहा कि हमें इस साल इसकी शूटिंग शुरू करनी थी, लेकिन इसमें देरी हो गई। यह पूरी तरह से एक कामेडी फिल्म है और अब हम इसकी शूटिंग अगले साल की शुरूआत में शुरू करने की सोच रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts