चौढेंरा ग्राम प्रधान अवैध वसूली कराने का आरोप

बुलंदशहर (छतारी) : जनपद बुलन्दशर के गांव चौढेंरा स्थित मां विचित्रा देवी मंदिर स्थित हाथीमान पर आने वाले श्रद्धालुओं से रही अवैध वसूली को लेकर अधिकारी बेखबर हैं। आरोप है गांव के नवनियुक्त ग्राम प्रधान द्वारा हाथीमान पर आने वाले श्रद्धालुओं से अवैध वसूली कराई जा रही है। जिसको लेकर प्रशासन के अधिकारी बेखबर हैं। जनपद अलीगढ़ निवासी श्रद्धालु राजेश कुमार ने बताया वह मां विचित्रा देवी के मंदिर पर दर्शन के लिए आते हैं। जिसके बाद वह मंदिर प्रांगण के पीछे स्थित हाथीमान पर दर्जन के लिए जाते हैं। आरोप है की जहां श्रद्धालुओं से अवैध वसूली की जाती है। जिसको लेकर अधिकारी वेखबर हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts