मेरठ। जिले के 12 ब्लॉक में से छह ब्लॉक पर छह प्रत्याशियों के निर्विरोध ब्लाक प्रमुख चुने जाने के बाद शनिवार को अन्य छह ब्लॉक पर कड़ी सुरक्षा में ब्लाक प्रमुख के चुनाव हुए। इस दौरान जहां डीएम से लेकर एसएसपी तक ब्लॉक मुख्यालयों पर नजर बनाए रहे। वहीं सभी मुख्यालयों को छावनी में तब्दील करते हुए ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की गई।



बताते चलें जिले के मेरठ, रोहटा, रजपुरा, खरखौदा, सरधना और दौराला ब्लॉक पर छह प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए थे। जिसके बाद शनिवार को जानी, माछरा, मवाना, परीक्षितगढ़, हस्तिनापुर और सरूरपुर खुर्द ब्लॉक पर ब्लाक प्रमुख के चुनाव होने थे। इस दौरान देर रात से ही पुलिस-प्रशासन ने सभी मतदान केंद्रों को छावनी में तब्दील करते हुए पुलिस और पीएसी के जवानों को तैनात कर दिया। इसी के साथ सभी मतदान केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे लगवाते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। सुबह डीएम के बालाजी और एसएसपी प्रभाकर चौधरी सहित जिले के तमाम अधिकारी ब्लॉक मुख्यालयों के निरीक्षण के लिए निकल पड़े। अधिकारियों ने सभी मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते हुए वहां सुरक्षा के इंतजामों को चेक किया। इसी के साथ मतदान कर्मियों को उपद्रवियों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए। सभी ब्लॉक मुख्यालयों पर सुबह 11 बजे से मतदान शुरू हुआ जो दोपहर तीन बजे तक चला। इसके बाद वोटों की गिनती शुरू हो गई। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर ड्रोन कैमरों से भी नजर रखी गई। जिससे गड़बड़ी फैलाने वालों के साथ सख्ती से निपटा जा सके।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts