मेरठ। जिला प्रशासन ने भले ही शनिवार और रविवार के दिन वीकेंड कर्फ्यू लागू करते हुए कोरोना के प्रसार को रोकने का प्रयास किया हो। मगर जिले के कई कारोबारी प्रशासन के इन प्रयासों को पलीता लगाने से बाज नहीं आ रहे। वहीं वीकेंड कर्फ्यू में बिना अनुमति अपने प्रतिष्ठान खोलकर औरों की जान के साथ भी खिलवाड़ कर रहे हैं। ऐसा ही मामला सदर थाना क्षेत्र के रेनॉल्ट शोरूम का है। जहां वीकेंड कर्फ्यू के दौरान खोले गए शोरूम में रिनोवेशन के काम के दौरान अचानक आग लग गई। जिसके चलते हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों ने घंटों मशक्कत के बाद आग बुझाई। गनीमत रही कि घटना के समय बाजार बंद था। अन्यथा हादसा और बड़ा हो सकता था।

आबूलेन पर तिलक रोड निवासी राहुल दास का रेनॉल्ट का शोरूम है। जिला अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि शनिवार को वीकेंड कर्फ्यू के बावजूद शोरूम खोल कर उसमें रिनोवेशन का काम किया जा रहा था। इसी दौरान दोपहर को शॉर्ट सर्किट के चलते शोरूम में आग लग गई। जिसके बाद वहां काम कर रही लेबर में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद एक के बाद एक फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची। मगर तब तक आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी। जिसके चलते फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को आग बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान क्षेत्र में अफरा-तफरी के हालात बने रहे। गनीमत रही कि घटना के समय शोरूम में गाड़ियां नहीं खड़ी थीं और बाजार भी बंद था। अन्यथा हादसा और बड़ा हो सकता था। उधर, वीकेंड कर्फ्यू के दौरान शोरूम खोले जाने की अनुमति होने की बाबत जानकारी के लिए शोरूम मालिक राहुल दास के मोबाइल पर कॉल की गई, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं की। वहीं फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने शोरूम में अग्नि रोधक यंत्रों के ना होने के विषय में भी जांच की बात कही है।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts