मेरठ। शासन से मंजूरी मिलने के बाद करन पब्लिक स्क्ल के क्रिकेट मैदान पर बुधवार को अरूण शुक्ला मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंंट आरंभ हो गया। उद्घाटन मैच करन ेिक्रकेट एकडेमी व मसूरी क्रिकेट एकडेमी ने जीते । टूर्नामेंंट का शुभांरभ मुख्य अतिथि गोपाल अग्रवाल ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया। उद्घाटन मैच डिवाईन लाइट क्रिकेट एकेडमी अम्बेटा बनाम करन क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए डिवाईन ने २२.१ ओवर में १४५ रन बनाये। उज्जवल शर्मा ने २९ श्रयाशु ने ३४ रन बनाये। करन क्रिकेट एकेडमी ने १६.१ ओवर मे जीत कर टारगेट का पूरा कर लिया। प्रभात ने ४८ अंशुल ने २५ रन बनाए। मैन आफ दी मैच का पुरस्कार प्रभात केा दिया गया। दूसरा मैच मसूरी क्रिकेट एकेडमी बनाम करन क्रिकेट एकेडमी ब्लू के बीच खेला गया। मसूरी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए २५ ओवर में पांच विकेट खोकर १६७ रन बनाए। प्रज्ञा ने ७२ फरहान ने ३७ रन बनाए। करन ब्लू की टीम २४.३ ओवर में १५० रन ही बना सकी। मैच ऑफ दी मैच का पुस्कार प्रज्ञा को दिया गया। इस मौके पर कोच अतहर अली,रजनीश कौशल, सुशील त्यागी आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment