मेरठ। भाजपा हाईकमान द्वारा बुधवार को मेरठ ब्लाॅक प्रमुख प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। जनपद में 12 ब्लाॅकों में से 10 की सूची में गुर्जर चेहरों को तवज्जो दी गई है। प्रत्याशियों की सूची में सबसे चर्चित चेहरा भाजपा के सरधना से पार्टी विधायक संगीत सोम की पत्नी प्रीति सिंह है जिन्हे सरधना ब्लाॅक से दावेदार बनाया गया है। भाजपा सूत्रों के अनुसार उक्त सूची में परीक्षितगढ़, मवाना और हस्तिनापुर में स्थानीय विधायक दिनेश खटीक की पसंद को पार्टी ने तवज्जो दी है। बता दें की पार्टी द्वारा जो सूची जारी की गई है उसमें दो ब्लाॅक जानी खुर्द और माछरा के नाम घोषित नही किये गये है। इनके अलावा खरखौदा में सामान्य सीट पर पुनीत त्यागी, दौराला में ओबीसी महिला शर्मिष्ठा देवी, परीक्षितगढ़ सामान्य सीट ब्रहमसिंह, मेरठ ओबीसी कपिल कुमार, मवाना ओबीसी महिला सीट गीता, रजपुरा महिला सीट पूनम चैहान, रोहटा एससी पर रेखा, सरधना महिला प्रीति सोम, सरुरपुर सामान्य राजेंद्र सिंह, हस्तिनापुर अनारक्षित नितिन पोसवाल का नाम फाइनल किया है
No comments:
Post a Comment