मेरठ । मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (एमआईईटी) के फार्मेसी विभाग और इंडियन फार्मास्यूटिकल एसोसिएशन के बीच समझौता ज्ञापन हस्ताक्षर हुआ। इस दौरान इंडियन फार्मास्यूटिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष कल्हन बज़ाज़ और एमआईईटी के चेयरमैन विष्णु शरण ने समझौता ज्ञापन (एम.ओ.यू) का आदान प्रदान किया। संस्थान के उपाध्यक्ष पुनीत अग्रवाल ने कहा कि संस्थान में इंडियन फार्मास्यूटिकल एसोसिएशन द्वारा छात्रों को फार्मेसी रिसर्च मॉड्यूल और नवीनतम टेक्नोलॉजी पर जानकारी मिलेगी । जिसका उद्देश्य छात्रों को समग्र विकास प्रदान करना है । जिससे छात्रों को नौकरी की संभावनाएं बढ़ेगी और छात्रों की तकनीकी ज्ञान के साथ-साथ कौशल विकास,क्षमता भी विकसित होगी। इस अवसर पर चेयरमैन विष्णु शरण, वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, डायरेक्टर डॉ मयंक गर्ग, प्रिंसिपल फार्मेसी डॉ नितिन शर्मा, डॉ विपिन गर्ग, मीडिया प्रभारी अजय चौधरी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment