उपाध्यक्ष पद पर डा पूजा शर्मा विजयी
मेरठ। सीएमओ कार्यालय में मंगलवार को प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ जनपद मेरठ शाखा का चुनाव सम्पन्न हुआ। कुल 196 वोट में से 183 चिकित्सधिकारियों ने अपने मत का प्रयोग किया। मतदान का प्रतिशत 93.85 प्रतिशत रहा। मतों की गिनती में एक भी वोट निरस्त नहीं पाया गया। प्रर्यवेक्षक के रूप में केन्द्रीय कार्यकारणी द्वारा डा केपी सिंह ने विजताओं को नाम घोषित किये।
अध्यक्ष पद पर डा सुभाष विजयी रहे। उन्हें 126 वोट पडे । जबकि अध्यक्ष पद की दोैड में डा प्रवीण गौतम को 57 वोट पडे। उपाध्यक्ष के पद पर डा पूजा शर्मा 134 वोट पाकर विजयी रही। जबकि चारूलता का 49 वोट मिले। सचिव के पद पर डा. सुधीर कुमार विजयी रहे। डा. महेश चन्द्रा को 76 वोट मिले। इससे पूर्व दो उपाध्यक्ष पद पर डा विपिन कुमार व डा अशोक कुमार , वित्त पद पर डा यशवीर सिंह व संपादक के पद पर डा जावेद हुसैन पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके है। डा सुभाष अध्यक्ष पद पर दुसरी बार निर्वाचित हुए है। वही डा पूजा शर्मा भी पूर्व से उपाध्यक्ष पद पर आसीन रही है। विजेतााओं को जीत के बाद बधाई दी गयी। समिति में डा विश्वास चौधरी डा अशोक कटारिया डा आशीष गर्ग, व डा एसपी सिंह रहे। जिनकी देखरेख में चुनाव सम्पन्न कराया गया। नयी कार्यकारणी का शपथ ग्रहण का समारोह का आयोजन शीघ्र किया जाएगा।
Thanks a lot
ReplyDelete