मेरठ। ब्लड डोनेशन सबसे बडा पुण्यमाना जाता है। गौ सेवा संघ की जिलाध्यक्ष तान्या वर्मा ने शहर के एक अस्पताल में जिंंदगी और मौत से जुझ रही एक 16 Daysकी बच्ची को अपना खून देकर जान बचायी है।
दरअसल कैलाश प्रकाश स्पोर्टस स्टेडियम के पास स्थित एक हॉस्पिटल में एक 16 Days की बच्ची का उपचार चल रहा है। उसे खुन की आवश्यकता था। इस पर अस्पताल के चिकित्सक डा एन पी गर्ग ने बच्ची को खून की मांग आईएमए से ही। इस बात का पता जैसे ही तान्या वर्मा को पता चला। वह आईएमए पहुुंची। उन्होंने वहां पर अपना खून दिया। जिसे बच्ची की जान बचाने के लिये अस्पतालपहुुंचाया गया। इतना ही नहीं खून देने के बाद वह गढ रोड स्थित अपने संघ के कार्यकत्र्ताओं के साथ पहुंची जहां पर उन्होंने गरीब बच्चों को राशन व बिस्कूट बॉटे। उनका कहना है मानव का जन्म ही सेवा करना है। उसी के अनुसार वह मानव सेवा कर रही है। इस मौैके पर कार्तिक, सोनू ,सूरज ,चितरंश आदि मौजूद रहे।
Nice
ReplyDelete