लघु उद्योग भारती ने एमएसएमई के सहयोग के चलाया सफाई अभियान
जालंधर। लघु उद्योग भारती पंजाब के अध्यक्ष एडवोकेट अरविन्द धूमल ने कहा कि औषधीय गुणों से भरपूर व प्राण वायु देने वाले पेड़ किसी देवता से कम नहीं हैं। जरूरत इनके प्रति सजग व जागरूक होने की है। एडवोकेट धूमल जिला इंडस्ट्रीज सेंटर जालंधर में आयोजित सामूहिक स्वच्छता व पौधारोपण समारोह की अध्यक्षता कर रहे थे। इस मौके पर जालन्धर इकाई के अध्यक्ष विवेक राठौर, खेल व चमड़ा इकाई के अध्यक्ष अरविन्द राणा, महिला इकाई की अध्यक्ष चेतना भगत ने बताया कि इस दौरान सभी उपस्थित प्रतिनिधियों ने हर सप्ताह न्यूनतम 2 घंटे श्रमदान करने की शपथ ली। इस राष्ट्रव्यापी अभियान को गांव गांव गली गली तक पहुचाने में सक्रिय सहयोग देंगे। इस अवसर पर एमएसएमई ( डीआई लुधियाना) के असिस्टेंट कुंदन लाल, राकेश कुमार, ड़ीआईसी के डिप्टी डायरेक्टर मंजीत लाली, लघु उद्योग भारती पंजाब के मीडिया प्रभारी विक्रान्त शर्मा, सह महासचिव विशाल दादा, सचिव हरीश गुप्ता व अन्य गणमान्य उपस्थित थे। समारोह के आयोजन में अनिरुद्ध धीर, उत्तम चड्ढा, रश्मि खन्ना, शैली भगत, पायल टंडन, वरुण भल्ला ने सक्रिय सहयोग दिया। इस दौरान औषधीय गुण वाले व फलदायक पौधे लगाए गए।
No comments:
Post a Comment