देहरादून।उत्तराखंड सरकार ने कावड़ यात्रा को प्रतिबंधित कर दिया है। यात्रा को लेकर डीजीपी ने की 7 राज्यों के अधिकारियों संग बैठक। उन्होंने कहा कि हरिद्वार आए तो कार्रवाई होगी। कावड़ यात्रा प्रतिबंध होने पर जलाभिषेक के लिए बैठक में एक विशेष विकल्प पर भी विचार किया गया है। इसके तहत क्षेत्र विशेष के लोग टैंकर से गंगाजल ले जा सकते हैं। इस टैंकर से जल लेकर स्थानीय मंदिरों में जलाभिषेक किया जा सकता है। दरअसल कावड़ यात्रा पर रोक रहेगी। ऐसे में शिव के अभिषेक के लिए गंगाजल उपलब्ध कराने के विकल्प पर विचार किया जा रहा है। डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में सभी अधिकारियों से बात की है। डीजेपी ने बताया कि हरिद्वार की सीमाओं पर यात्रा अवधि में अतिरिक्त चौकसी बरती जाएगी। पिछले साल उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों की जनता ने सहयोग किया था। इसके लिए कुछ दिनों तक ही सख्ती बरती गई थी।इसके बाद ढिलाई भी हुई । 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts