हथियारों के जखीरे सहित तीन गिरफ्तार


मेरठ। जिले की सर्विलांस टीम और किठौर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा किया है। पुलिस ने मौके से तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से हथियारों का जखीरा बरामद करते हुए हथियार बनाने के उपकरण भी बरामद किए गए हैं।इंस्पेक्टर किठौर अरविंद मोहन शर्मा ने बताया कि सर्विलांस प्रभारी मनीष बिष्ट की टीम के साथ एक सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बहरोड़ा गांव के जंगल में छापा मारा। जहां पुलिस ने जंगल में हथियार बनाते तीन बदमाशों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान बदमाशों ने अपने नाम लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के श्याम नगर निवासी अनस उर्फ चुहिया, आशियाना कॉलोनी निवासी बिलाल और किठौर के बहरोड़ा निवासी शाहरुख उर्फ सल्लू बताए। पुलिस को मौके से लगभग एक दर्जन बने हुए तमंचे, चार अधबने तमंचे, एक रिवाल्वर, दो पौनिया, एक राइफल, भारी मात्रा में कारतूस और हथियार बनाने के उपकरण बरामद हुए। इंस्पेक्टर अरविंद मोहन शर्मा के मुताबिक पकड़े गए तीनों आरोपियों का अच्छा खासा अपराधिक इतिहास है। तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उन्हें जेल भेजा जा रहा है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts