60 के दशक में चुनाव में जिमखाना मैदान में आम सभा को किया था सम्बोधित 


मेरठ। जिन्हें देखकर कई पीढिय़ों ने अभिनय सीखकर भारतीय सिनेमा को गौरवान्वित किया है। वह मकबूल सितारा, ट्रेजेडी किंग यूसुफ खान उर्फ दिलीप कुमार अब दुनिया में नहीं रहे। उनके अजीज दोस्त जनरल शाहनवाज खां साहब ने उनके निधन पर दुख जताया है। मेरठ भी उनकी कुछ यादें जुडी हुई। 



 बतादें अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, राजेंद्र कुमार और मनोज कुमार जैसे अभिनेताओं ने कई बार यह सच स्वीकार किया कि उन्हें फिल्मों में काम करने की प्रेरणा दिलीप साहब के अभिनय को देखकर मिली। मनोज कुमार ने तो अपना नाम भी दिलीप साहब द्वारा निभाए गए मनोज नाम के कैरेक्टर से प्रेरित हो अपना फिल्मी नाम भी मनोज रख लिया था।दिलीप साहब का मेरठ शहर से काफी पुराना और गहरा रिश्ता रहा है। मेरठ में चार बार सांसद रहे जनरल शाहनवाज खां साहब दिलीप कुमार के अजीज दोस्त थे। बताया गया कि वे तकरीबन हर चुनाव में उनके लिए वोट देने की अपील करने मेरठ आया करते थे।    
यूपीटीए के अध्यक्ष भारत भूषण शर्मा ने बताया कि मुझे याद है कि वे 60 के दशक में हुए आम चुनाव में जब मेरठ आये थे तो जिमखाना मैदान में उन्होंने आम सभा को संबोधित किया था। मैं मेरठ कॉलेज का छात्र और उनका बहुत बड़ा प्रशंसक हुआ करता था। आम सभा के बाद उनसे हुई भेंट आज भी मेरे जहन में ज्यो की त्यों है। वे बहुत ही धीमी आवाज में बात करते थे। मुझे याद है उनका वह वाक्य,जब उन्होंने कहा था। नोजवानों की जिम्मेदारी बनती है कि सुभाष चंद्र बोस के सेनापति जनरल शाहनवाज को मिलकर अहसास कराएं की नौजवान उनके साथ हैं।
गंगा जमुनाए सगीना महतो, राम श्याम, आदमी और न जाने कितनी फिल्में हैं, जिनमें उनका अभिनय अपने उरूज पर रहा। यूनाइटेड प्रोग्रेसिव थिएटर एसोसिएशन मेरठ और स्वांग शाला एक्टिंग अकादमी की तरफ से उन्हें श्रद्धांजलि दी गई है।
दर्पण कला केंद्र नाट्य संस्थान के निदेशक विनोद कुमार बैचेन ने बताया कि फिल्मी दुनिया के सबसे पहले सुपरस्टार एवं अभिनय सम्राट दिलीप साहब का निधन अभिनय की दुनिया में शून्य पैदा कर गया है। विनोद कुमार ने बताया कि दिलीप साहब अभिनय की एक संपूर्ण पाठशाला थे।
  मेरठ के वेद थापर ने बताया कि उन्होंने सौदागर फिल्म में दिलीप कुमार के साथ काम किया था। फिल्मों में उनके द्वारा निभाए गए विभिन्न किरदारों से रंगकर्मियों को बहुत कुछ सीखने को मिलता था। मुगले आजम में निभाया गया सलीम का किरदार और गंगा जमुना में गंगा का किरदार कोई नहीं भूल सकता। ट्रेजेडी किंग के नाम से मशहूर दिलीप साहब को कॉमेडी में भी महारत हासिल थी।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts