आरोप-प्रत्यारोप के बीच कैंट बोर्ड की आखिरी बैठक सम्पन्न



बीना वाधवा ने विपिन सोढी पर लगाये कई आरोप


मेरठ। आरोपों व प्रत्यारोपों एवं तीखींं बहस के बीच शुक्रवार को कैंट बोर्ड की आखिरी बैठक सम्पन्न हो गई। बताते है कि बोर्ड बैठक में कुल 94 बिंदुओं पर चर्चा हुई। उपाध्घ्यक्ष बीना वाधवा ने पूर्व उपाध्घ्यक्ष विपिन सोढ़ी पर गंभीर आरोप लगाए। वहीं पुर्व उपाध्यक्ष ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों निराधार बताया तथा कैन्ट एक्ट का हवाला देते हुए कहा बोर्ड सदस्यों द्वारा उनके विरूद्ध लाये गए मोशन पर उनके विरुद्ध कारवाई करने का कोई अधिकार नहीं है विपीन सोढी ने सीधे बोर्ड अध्यक्ष एंंव सीईओ चुनौती दे डाली जवाब मे सीईओ नावेद्र नाथ ने तीखी प्रक्रिया देते हुए कहा मेरे पास क्या अधिकार है वो कानून आप पढे नहीं है इसी बीच अध्यक्ष व सीईओ दस मिनट के लिए बैठक छोड़कर बन्द कमरे में चले गए। आपको बतादें पुर्व उपाध्यक्ष विपीन सोढी पेशे से वकील भी है इधर, बोर्ड अध्घ्यक्ष ब्रिगेडियर अर्जुन सिंह राठौड़ ने सभी को मिलकर कार्य करने की नसीहत दी। उन्होंने ने सभी सदस्यों को सलाह दी सदन में जनता के मुद्दों पर फोकस होना चाहिए वहीं उन्होंने अंत में इशारा करते हुए सभी सदस्यों से आग्रह किया कि अपने दिलो के गढ्ढे भरो सडकों के गढ्ढे तो सीईओ भर देगें ।बता दें कि 12 जुलाई को बोर्ड भंग हो जाएगा।बैठक में सदस्य अनिल जैन, रिन्नी जैन, बुशरा कमाल, नीरज राठौर, धर्मेन्द्र सोनकर आदि भी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts