नकली नोट के कारोबार से जुड़े 6 गिरफ्तार
- आरोपियों से 2000 और 500 रुपये के 1,47, 000 नकली नोट बरामद 



कपूरथला । पंजाब के कपूरथला जिले में चल रहे नकली नोटों के व्यापार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला पुलिस ने एक खास ऑपरेशन के दौरान छह आरोपियों को हिरासत में लिया है। उनके पास से 2000 और 500 रुपये के 1,47,000 रुपये के नकली नोट सहित 7500  भारतीय करेंसी भी जब्त की है।
इस बात का खुलासा करते हुए एसएसपी कपूरथला हरकमलप्रीत सिंह खख ने बताया कि आरोपियों से नकली नोट बनाने के लिए उपयोग होने वाले केमिकल से तैयार कागज के 30 पैकेट, केमिकल, रंगों से भरी बोतलें और केमिकल पाउडर के पैकेट के साथ-साथ नकली मुद्रा वितरित करने वाले तीन वाहनों को भी जब्त किया गया है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान परगट सिंह वासी राजेवाल खन्ना, हरप्रीत कौर उर्फ प्रीति वासी मुल्लांपुर सरहिंद, चरनजीत सिंह उर्फ चन्ना एवं मोहिंदर कुमार दोनों वासी भंडाल बेट, पवन कुमार सेठी और खन्ना सिटी वासी गुरविंदर सिंह गुरी के रूप में हुई है।
एसएसपी ने बताया कि कपूरथला के सुभानपुर थाना पुलिस को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली थी कि एक स्कोडा कार नंबर पीबी10-डीएस-3700 जिसको परगेट सिंह पुत्र भजन सिंह चला रहा है और जिसमें हरप्रीत कौर नामक महिला भी है, वह अनजान लोगों को पैसे दोगुने करने का लालच देकर नकली नोट दे रहे हैं।
-----------------------

No comments:

Post a Comment

Popular Posts