नई दिल्ली (एजेंसी)। भारत में कोरोना के मामलों में गिरावट जारी है। पिछले 111 दिनों में कोरोना के सबसे कम दैनिक मामले सामने आए हैं। वहीं एक्टिव केस गिरकर चार लाख 64 हजार हो गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी मंगलवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना के 34 हजार 703 मामले सामने आए हैं और 553 लोगों की मौत हुई। वहीं 51 हजार 864 मरीज ठीक हुए। इस दौरान कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए 16 लाख 47 हजार 424 सैंपल टेस्ट किए गए। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक कुल कोरोना के तीन करोड़ छह लाख 19 हजार 932 मामले सामने आ गए हैं। इनमें से चार लाख तीन हजार 281 मरीजों की मौत हो गई है। एक्टिव केस चार लाख 64 हजार 357 हो गया है, जो पिछले 101 दिनों में सबसे कम है। ठीक होने वाले मरीजों की संख्या दो करोड़ 97 लाख 52हजार 294 हो गई है। एक्टिव केस कुल मामलों का 1.58 फीसद है। रिकवरी रेट 97.11 फीसद और डेथ रेट 1.32 फीसद है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए सोमवार तक कुल 42 करोड़ 14 लाख 24 हजार 881 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
No comments:
Post a Comment