पूर्व सांसद धनंजय सिंह भगोड़ा घोषित

लखनऊ । आजमगढ़ के पूर्व ब्लाक प्रमुख अजीत सिंह की लखनऊ में छह जनवरी को हत्या के मामले में पूर्व सांसद धनंजय सिंह की मुश्किल बढ़ती ही जा रही है। इस हत्याकांड में 25 हजार का इनाम घोषित होने के बाद अब लखनऊ की कोर्ट ने बहुजन समाज पार्टी से जौनपुर से सांसद रहे धनंजय सिंह को भगोड़ा घोषित कर दिया है।

पूर्व सांसद धनंजय सिंह लखनऊ में हुए आजमगढ़ के पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह हत्याकांड की साजिश रचने का आरोपी है। इस हत्याकांड में लखनऊ पुलिस शूटर सहित कई लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। इसके बाद धनंजय सिंह का भी नाम जोड़ा गया।
गौरतलब है कि धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला सिंह तीन जुलाई को जौनपुर से निर्दलीय जिला पंचायत अध्यक्ष निर्वाचित हुई हैं। हाल ही में भाजपा के सहयोगी दल के सहयोग से धनंजय सिंह की पत्नी जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव जीतीं हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव तक शांत रही पुलिस ने एकाएक अजीत सिंह हत्याकांड के मामले में धरपकड़ तेज कर दी है। लखनऊ पुलिस महीनों से धनंजय सिंह को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है, लेकिन धनंजय सिंह आराम से जौनपुर में था। कुछ महीनों पहले ही वह एक अन्य मामले में जमानत कटवाकर जेल भी गया। इसके बाद उसकी जमानत हो गई और वह बाहर आ गया लेकिन लखनऊ पुलिस को नहीं मिला। लखनऊ पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए जौनपुर उसके घर तक कई बार दबिश की औपचारिकता पूरी कर चुकी है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts