मेरठ । कैंट बोर्ड के बर्खास्त सीईई अनुज सिंह ने बोर्ड के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी है। हाईकोर्ट ने अनुज सिंह की याचिका स्वीकार कर रक्षा मंत्रालय, कैंट बोर्ड अध्यक्ष, सीईओ से जवाब मांगा है। अनुज सिंह ने कार्रवाई को एकतरफा आदेश बताया है।
बर्खास्त सीईई अनुज सिंह के अधिवक्ता रजत गंगवार ने बताया कि कैंट बोर्ड के बर्खास्तगी आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है। हाईकोर्ट में विचार के लिए याचिका स्वीकार कर ली गई है। हाईकोर्ट ने चार सप्ताह में रक्षा मंत्रालय के सचिव, मध्य कमान के जीओसी इन सीए कैंट बोर्ड अध्यक्ष और कैंट बोर्ड सीईओ से इस पर जवाब मांगा है। जवाब के बाद याचिकाकर्ता को पक्ष रखना है। हाईकोर्ट में बताया गया है कि कैंट बोर्ड ने सभी आरोपों के लिए याचिकाकर्ता को जिम्मेदार बताया है, जबकि इसके लिए नीचे के कर्मचारी,अधिकारी दोषी थे।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts