- प्रातः दस बजे से दोपहर तीन बजे होगा शिविर का आयोजन


मेरठ। आईआईएमटी आयुर्वेर्दिक काॅलेज एवं चिकित्सालय, गंगानगर में आज (रविवार) को निःशुल्क चिकित्सा एवं पंचकर्म परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है। प्रातः दस बजे से दोपहर तीन बजे चल चलने वाले चिकित्सा शिविर में रजिस्ट्रेशन शुल्क मात्र 30 रुपये रखा गया है। 

डा. एसके तंवर, डिप्टी सुुपरिटेंडेंट, आईआईएमटी आयुर्वेदिक चिकित्सालय ने बताया कि शिविर में कमर व घुटनों में दर्द, हाथ-पैरों में अकड़न, तलवों में जलन, सायटिका, स्लिप डिस्क, नींद न आना, सिरदर्द, ब्लड प्रेशर, पक्षाघात, हाथों में कंपन, शुगर लेवल कम न होना, स्त्री-पुरूष इनफर्टीलिटी आदि समस्यों से ग्रसित रोगियों को परामर्श दिया जायेगा। शिविर में बीपी, वजन व कैल्शियम जांच की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। 

पंचकर्म चिकित्सा परामर्श, आईआईएमटी आयुर्वेदिक काॅलेज एवं चिकित्सालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डा. सुदीप विश्वास, एमडी पंचकर्म के द्वारा दिया जायेगा। शिविर में रजिस्ट्रेशन कराने के लिये आईआईएमटी आयुर्वेदिक काॅलेज एवं चिकित्सालय के फोन नंबर 2793612 पर संपर्क किया जा सकता है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts