दिल्ली। ऑस्कर में दक्षिण एशियाई महिलाओं एवं महिला केंद्रित कहानियों का प्रतिनिधित्व करने का गीतिका बुद्धिराजा का सपना पूरा होने वाला है। वह प्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय निर्देशकों के साथ काम करने वाली हैं। गीतिका ने ऑस्कर नामिनेटिंग कमिटी बोर्ड मेंबर एवं अत्यधिक प्रतिष्ठित डायरेक्टर, सायरिल मोरिन के साथ शॉर्ट ‘‘इन द एयर’ में काम किया है।
इतना बड़ा कदम उठाने का उनका साहस एवं कड़ी मेहनत ने न केवल भारत में, बल्कि दुनिया में अभिनय में उन्हें सफल बनाने में बड़ा योगदान दिया। उन्होंने अपनी शॉर्ट फिल्म, ‘बॉर्डर्स’ के लिए ओजई शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल में आउटस्टैंडिंग एक्ट्रेस अवार्ड जीता। इसके अलावा गीतिका को कैलिफोर्निया में ओजई शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल के लिए प्रोग्रामिंग व जजिंग कमिटी में शामिल करने का प्रस्ताव भी दिया गया।
वह नेटफ्लिक्स की ‘एटिपिकल’ सीरीज़ की रैगुलर स्टार मैरियेटा मेलरोज़ के साथ एक प्रमुख किरदार के रूप में टीवी सीरीज़ ‘व्हाट्सनैक्स्ट’ में काम करके अपनी पहचान बना रही हैं। यह कहानी रंगभेद वाली प्रवासी महिलाओं की विविधता व संघर्ष को उजागर करती है। टीवी सीरीज़ ‘व्हाट्सनैक्स्ट’ को 25 अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त फिल्म फेस्टिवल्स में जगह मिली। गीतिका ‘व्हाट्सनैक्स्ट’ में साक्षी का किरदार निभा रही हैं।
गीतिका ऐसी फिल्मों और टीवी के लिए काम करना चाहती हूँ, जो विरासत की एक अलग पहचान बनाएं और दुनिया के नए दृष्टिकोण को परिभाषित करें। एक कलाकार के रूप में यह नैतिक जिम्मेदारी है कि दुनिया को अगली पीढ़ियों के लिए एक बेहतर स्थान बनाया जाए। उनका मानना है कि भारतीय युवा लड़कियों को ऐसी और ज्यादा आदर्श महिलाओं की जरूरत है, जो आत्मविश्वास के साथ दुनिया से लड़ते हुए अपने सपने पूरे करें।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts