शिविर में कुल 136 रोगी देखे गये


मेरठ। 
आज आईआईएमटी आयुर्वेदिक चिकित्सालय में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ आयुर्वेदिक कॉलेज के प्राचार्य डॉ राकेश पंवार के द्वारा फीता काटकर किया गया। शिविर का आयोजन चरक फार्मा प्राइवेट लिमिटेड (फाइटोनोवा) के सौजन्य से लीवर हेल्थ डिजीज विषय पर किया गया। 28 जुलाई को वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे से पूर्व आयोजित शिविर को संबोधित करते हुए डा.एसके तंवर, डिप्टी मेडिकल सुपरिटेंडेंट ने बताया कि बदलते परिवेश में शुद्ध जल-भोजन का ही सेवन करना चाहिये। नशीले पदार्थ, प्रदूषित जल एवं भोजन, बिना चिकित्सक की सलाह के दवाओं का सेवन, लीवर को नुकसान पहुंचाता है। अपनी दिनचर्या में मौसमी फलों व सब्जियों का सेवन करना अवश्य शामिल करें।
शिविर में कुल 136 रोगी देखे गये। जिनमें मुख्य रूप से जोड़ों का दर्द, गठिया, पुराना सिरदर्द, एसिडिटी एवं त्वचा रोगी थे। डा. रितु ने बताया कि वर्षा ऋतु में संक्रमण का डर रहता है। अतः अपने आस-पास सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिये। बासी भोजन, फास्ट फूड आदि से परहेज कर लीवर से संबंधित बीमारियों से बचाव करें।
शिविर में डा. सुदीप कुमार, शेखर, अंजु, आत्मा पांडे, सौरभ, अमरपाल, कंचन, सचिन, दया प्रकाश, अनिल, चरक फाइटोनोवा के डीएस मुकुल, एएसएम पंकज भारती, आरएसएम अंबुज झा उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts