जनपद में पहले दिन बने 721आयुष्मान कार्ड
योजना का लाभ लेने के लिए आयुष्मान कार्ड जरूरी
बुलंदशहर। जिला अस्पताल स्थित सीएमओ कार्यालय से मंगलवार को आयुष्मान भारत योजना के पखवाड़ा के तहत जनजागरूकता रैली का आयोजन किया गया। शहर में जनजागरूकता रैली निकालकर लोगों को आयुष्मान भारत योजना के तहत जागरूक किया गया। जनपद में यह पखवाड़ा नौ अगस्त तक चलेगा। पखवाड़े में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड विहीन परिवारों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। सोमवार को जनपद में 721आयुष्मान कार्ड बनाएं गए।
जिला अस्पताल प्रांगण में मंगलवार को आयोजित आयुष्मान भारत योजना पखवाड़े के तहत जनजागरूकता रैली का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. वीके सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रोहताश यादव ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया। रैली के माध्यम से लोगों को आयुष्मान भारत योजना के प्रति जागरूक किया जा रहा है। रैली जिला अस्पताल से शुरू होते हुए शहर के कालाआम चौराहे से होते हुए पुनः जिला अस्पताल प्रांगण में आकर समाप्त हुई।
जनपद के आयुष्मान भारत योजना के नोडल अधिकारी डा. रोहताश यादव ने बताया जनपद में 26 जुलाई से आयुष्मान पखवाड़ा शुरू हो गया है। ऐसे में लोगों को जागरूक करने के लिए मंगलवार को जनजागरूकता रैली निकाली गई। अभियान के तहत जनपद के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के जन सेवा केन्द्रों पर लाभार्थियों ने कार्ड बनवाए। सोमवार को जनपद के कुल 721 आयुष्मान कार्ड बनाये गये। आयुष्मान भारत अभियान अगले माह नौ अगस्त तक चलेगा। उन्होंने बताया पखवाड़े में लक्षित परिवारों को योजना के प्रति जागरूक करते हुए आयुष्मान कार्ड कैम्प तक लाने एवं अधिकतम पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनवाने के हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं। इस अभियान में ऐसे परिवारों को लक्षित किया जाएगा, जिन परिवारों के एक भी सदस्य का आयुष्मान कार्ड नहीं बना है। जिले में सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर आयुष्मान मित्रों के द्वारा एवं नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर बीएलई द्वारा निशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाये जा रहे हैं। लाभार्थियों की ग्रामवार सूची संबंधित ग्राम सभा के नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दी गयी है। कैंप स्थल एवं महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थलों पर बैनर लगाकर अभियान का प्रचार -प्रसार किया जा रहा है। संबंधित आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा गांव के लाभार्थी परिवारों में आयुष्मान योजना की जानकारी उपलब्ध करायी जा रही है ।
डॉ. रोहताश यादव ने बताया जिले में अभी कुल 2.16 लाख लाभार्थी हैं। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान से आच्छादित परिवारों को प्रतिवर्ष प्रति परिवार पांच लाख रुपये तक के निशुल्क उपचार की सुविधा अनुमन्य है। योजना का लाभ प्राप्त करके के लिए प्रत्येक पात्र लाभार्थी के पास आयुष्मान कार्ड होना अनिवार्य है।
No comments:
Post a Comment