गांधी व शास्त्री को पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ने अर्पित की श्रद्धाजंलि
मेरठ। सरधना विधानसभा के गाँव "भराला" में बी.पी. इण्टर कॉलिज के परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं देश के पूर्व प्रधान मंत्री रहें लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा के तेल चित्र पर माला अर्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष शिव कुमार राणा , बी.पी. इण्टर कॉलिज के प्रधानाचार्य नगेन्द्र सिंह , मंडल अध्यक्ष मनिंदर विहान , भूमि विकास के चेयरमैन हरेन्द्र सिंह , कृषि सहकारी समिति शिवाय के चेयरमैन मोहित उर्फ टिटू , गौतम सीवाच भराला, रजेन्द्र सिंह , अंकुर सीवाच, सफाई कर्मचारियों के नेता नरेन्द्र सिंह व सेक्रेट्री अरविंद कुमार साथ रहे।कार्यक्रम में पूर्ण रूप से परिसर व परिसर के आस-पास सफाई अभियान चलाया तथा "एक पेड़ माँ के नाम" लगाकर वृक्षारोपण अभियान चलाया गया।
No comments:
Post a Comment