Meerut
।भारतीय किसान यूनियन का धरना लगातार 67वें दिन सिवाया टोल प्लाजा मेरठ पर जारीरहा ।आज सिवाया टोल प्लाजा पर भारतीय किसान यूनियन की हापुड कार्यकारिणी धरने मे शामिल रही ।भाकियू प्रदेश अध्यक्ष राजवीर सिंह जादौन जी के दिशानिर्देश पर नवनियुक्त मेरठ मंडल के प्रभारी ओमपाल मलिक 2 अगस्त दिन सोमवार को दोपहर 12:00 बजे सिवाया टोल प्लाजा पर जिला मेरठ की समीक्षा बैठक करेंगे। 
समीक्षा बैठक को लेकर ओमपाल मलिक जी ने बताया की भाकियू मेरठ के मेहनती जुझारू व आंदोलनरत कार्यकर्ताओ को उनके योगदान के आधार पर चिन्हित किया जायेगा और उनकी क्रमबद्ध सूची प्रदेश अध्यक्ष जी को सौंपी जायेगी तत्पश्चात जिला मेरठ भाकियू की एक शक्तिशाली टीम का गठन किया जायेगा ।
ओमपाल मलिक जी ने बताया कि भारतीय किसान यूनियन काले कानूनो की वापसी तक आंदोलन करते रहेंगे, अभी सरकार किसानो को हलके मे आंक रही है जबकि अन्न उगाने वाले किसानो की वोट पर सत्ता पर काबिज सरकार को यही किसान आगामी चुनावो मे सत्ता से उखाड़ने का काम करेंगे ।
आज सिवाया टोल के धरने मे मुख्य रूप से मनोज त्यागी, बबली त्यागी, बबलू जिटोली, राजकुमार त्यागी, सुशील कुमार पटेल, महेश त्यागी, सुधीर त्यागी, वीरपाल दबतुआ, गजेन्द्र दबतुआ, हरवीर सिंह, डॉक्टर सतवीर, धर्मेंद्र, आदेश, बबलू दबतुआ, प्रवेश फौजी, अमरजीत,सुशील कुमार पटेल, उज्जवल सरूरपुर, लव भराला, तेजपाल शादीपुर, निशांत इकलोता, गोलू इकलोता, निशांत, गौरव इलमसिंह, सहित तमाम साथियो की सहभागिता रही ।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts