03 अगस्त को टीकाकरण के लिए चलाया जायेगा विशेष अभियान
जिलाधिकारी ने की कोरोना महामारी नियंत्रण व टीकाकरण के कार्यों की समीक्षा
मेरठ 31 जुलाई2021। जिलाधिकारी के बालाजी ने अपने कार्यालय कक्ष में कोरोना महामारी नियंत्रण व टीकाकरण के कार्यों की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने कहा कि आमजन को मॉस्क का उपयोग करने, सैनेटाईजर का प्रयोग करने, नियमित अंतराल पर हाथ धोने के लिए प्रेरित किया जाये। उन्होंने कहा कि आमजन कोरोना महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण कराये इसके लिए उन्हें प्रेरित करें। उन्होने कहा कि आगामी 3 अगस्त 2021 को कोरोना टीकाकरण के लिए विशेष अभियान चलाया जायेगा, जिसमें अधिक से अधिक लोगो का टीकाकरण कराया जाये।
जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि एम्बुलेन्स का संचालन सुव्यवस्थित ढग़ से किया जाये। उन्होने कहा कि 3 अगस्त 2021 को विशेष अभियान के दिन कोविशील्ड व कोवैक्सीन दोनो प्रकार के इंजेक्शन लगाये जायेंगे। उन्होने कहा कि कोरोना महामारी अभी पूर्णत: समाप्त नहीं हुयी है इसलिए सावधानी व सतर्कता बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अखिलेश मोहन ने बताया कि जनपद में 108 नंबर की 32 एम्बुलेन्स है तथा 102 नंबर की 35 एम्बुलेन्स है। उन्होने कहा कि 3 अगस्त 2021 को विषेष ड्राईव के लिए जनपद का लक्ष्य करीब 60000 है। स्वास्थ्य विभाग के स्तर पर 71 हजार से अधिक का लक्ष्य लेकर कार्य किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक लोगो का वैक्सीनेषन कराया जा सके।इस अवसर पर एडीएम प्रशासन मदन सिंह गब्र्याल, नगर अजय तिवारी, सर्विलांस अधिकारी डा. अशोक तालियान सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment