मेरठ 6 जुलाई। मंगलवार को गेम सिटी एरेना ग्राउंड पर प्रथम गेम सिटी एरेना अंडर -16 लिटिल चैंप्स ट्रायंगुलर सीरीज का पहला मैच जीसीए सुपर किंग्स और जीसीए वारियर्स के बीच खेला गया । जिसमें जीसीए वॉरियर्स ने अपना मैच 58 रनों से जीत लिया। टॉस जीतकर जीसीए सुपर किंग्स के कप्तान ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जीसीए वॉरियर्स ने 37.4 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 233 रन बनाए । जिसमें अंतरिक्ष ने 69 गेंदों में 87 रन और निहाल ने 39 गेंदों में 51 रन बनाए। गेंदबाजी में जीसीए सुपर किंग्स की तरफ से अजमेर सिंह ने 6 ओवर में 36 रन देकर 4 विकेट लिए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीसीए सुपर किंग्स की टीम 37.5 ओवर में 175 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई । जिसमें अभिषेक ने 63 गेंदों में 41 रन और चित्रांश ने 46 गेंदों में 26 रन बनाए। गेंदबाजी में जीसीए वारियर्स की तरफ से अंतरिक्ष ने 6.5 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट और शिवम शिवाग ने 8 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच अंतरिक्ष (जीसीए वारियर्स) को उनकी शानदार गेंदबाजी और बल्लेबाजी के लिए चुना गया। फाईटर ऑफ द मैच अजमेर सिंह ( जीसीए सुपर किंग्स) को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए चुना गया। गेम सिटी एरेना महाप्रबंधक नलिन अग्रवाल ने बताया की अंडर -16 क्रिकेट को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस सीरीज का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर गेम सिटी एरेना फाउंडर नलिन अग्रवाल, कोच दीपक सिद्धू और कोच अनुज गुप्ता मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment