मेरठ। भारत तिब्बत सहयोग मंच राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार दलाई लामा के 86वे जन्मदिन के अवसर पर मेरठ प्रान्त में सभी जिलों में कार्यक्रम आयोजित किये गये । जिसमे मेरठ प्रांत में 86 पौधे रोपित किये गये ।कार्यक्रम में गाजिय़ाबाद, मेरठ , बागपत, बिजनौर, बुलंदशहर आदि में पौधरोपण का कार्य किया गया । शास्त्री नगर स्थित बालेराम ब्रजभूषण सरस्वती शिशु मंदिर इण्टर कॉलेज डी ब्लॉक में .11 पौधे रोपित किये गये जिसमे जिला अध्यक्ष अवनीश त्यागी, प्रांत प्रचार प्रमुख गोपाल सूदन,प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार शर्मा, प्रदीप,प्रमोद आदि उपस्तिथ हुये । शास्त्री नगर म् ब्लॉक में जिला महामंत्री पुनीत शर्मा, दीपक मलिक और कॉलोनी के अन्य सदस्यों ने 10 पौधे रोपित किये। राधा गोविंद इंजीनियरिंग कॉलेज में 5 पौधे जिला मंत्री रजनीश और विद्यालय के शिक्षक एवं कर्मचारियों द्वारा रोपित किये गये । 5 पौधे जिला सोशल मीडिया प्रमुख हर्ष कुमार और उनके साथियों द्वारा रोपित किये गये । इस प्रकार मेरठ प्रान्त द्वारा दलाई लामा के 86 वे जन्मदिन के अवसर पर मेरठ जिले में 31 पौधे, गाजियाबाद में 31 पौधे , और बागपत में 24 पौधे रोपित किये गये ।कार्यक्रम के लिये प्रान्त अध्यक्ष डॉ सन्दीप चौधरी ने सभी कार्यकर्ताओ को बधाई दी। प्रांत महामन्त्री कपिल त्यागी ने बताया कि सभी 86 पौधों को किसी ना किसी ने गोद लिया है इससे वह व्यक्ति उस पौधे कि कम से कम एक वर्ष तक देख रेख करेगा और यदि वह पौधा किसी कारण सुख जाता है तो वह उसके स्थान पर नया पौधा लगायेगा । इस योजना से पौधे लगाने का उद्देश्य सार्थक होगा ।
No comments:
Post a Comment