Meerut।
स्थानीय करन पब्लिक स्कूल के मैदान पर 7 जुलाई से शुरू हो 15 वे अरुण शुक्ला मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का जूनियर वर्ग में डिवाइन लाईट क्रिकेट एकेडमी आबेटा व करन  क्रिकेट  एकेडमी के बीच उद्घाटन मैच खेला जाएगा। उद्घाटन श्री गोपाल अग्रवाल व कार्यक्रम की अध्यक्षता संजीव शर्मा एमडी क्रेशन स्पोर्ट्स द्वारा 7 जुलाई को करन पब्लिक स्कूल में 11बजे की जायेगी।

क्रिकेट कोच अतर अली ने बताया जूनियर वर्ग में करन क्रिकेट एकेडमी  जेएमएस क्रिकेट एकेडमी हापुड़ करन क्रिकेट एकेडमी ब्लू , करन क्रिकेट एकेडमी का जूनियर वर्ग के मैचेस खेले  जाएंगे । सब जूनियर मे करन पब्लिक स्कूल, मसूरी पब्लिक स्कूल , आदि टीमें लीग आधार पर टूर्नामेंट मे खेलेगी।
उन्होंने बताया कॉरपोरेट क्रिकेट में मेरठ ब्लास्टर, मकबरा क्रिकेट क्लब, क्रिकेट लवर्स मेरठ, स्पोर्ट्स एक्स , लेंफॉर्ड लेपर्स , पहलवान क्रिकेट क्लब, करेशन क्रिकेट क्लब , तौफीक क्रिकेट क्लब मकबरा की टीमों की स्वीकृति प्रदान हो चुकी है । 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts