पुलिस नहीं कर थी कार्यवाही, दे दी जान
हमीरपुर। मझगवां थाना क्षेत्र के खड़ाखर गांव में एक बीए की छात्रा के फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी ने पूर्व में दर्ज मुकदमे की विवेचना में लापरवाही बरतने पर विवेचक (उपनिरीक्षक) को लाइनहाजिर कर दिया है।
बता दें कि, मझगवां क्षेत्र के खड़ाखर गांव में कल एक बीए की छात्रा ने फांसी लगाकर जान दी थी। परिजन का आरोप था कि दबंग लोग कोई और नहीं बल्कि ये वहीं लोग है जिन्होंने ग्राम प्रधान पद के विजयी प्रत्याशी के जुलूस में बेटी को घर के सामने पीटा था और ड़ीजे की धुन पर उसे जबरन नचाया गया था। छेड़खानी भी की गई थी। इस मामले में पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।
प्रभारी निरीक्षक थाना मझगवां ने बताया कि पिछले माह छात्रा के साथ छेड़ख़ानी और मारपीट करने में चन्द्रभान, सचिन, सलिल, बलराम, पंकज गुप्ता व शिवाकांत के खिलाफ मामला लिखा गया था और इन सभी के खिलाफ चार्जशीट भी लग चुकी है।
एसपी नरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि छात्रा के साथ छेड़खानी करने के मामले में पूर्व में थाने में दर्ज मुकदमे की विवेचना में लापरवाही बरतने पर विवेचक बाबूराम शुक्ला एसआई को लाइन हाजिर कर दिया गया है। विवेचक के खिलाफ प्रारम्भिक जांच के आदेश दिए गए हैं।
चार्जशीट दाखिल होने के बाद भी छात्रा के साथ करते थे छेड़खानी
मृतक छात्रा के पिता ने बताया कि पिछले माह बेटी के साथ छेड़खानी और मारपीट करने पर गांव के ही छह लोगों के खिलाफ थाने में मुकदमा लिखाया गया था। जिस पर पुलिस ने कुछ हफ्ते बाद सभी आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट भी लगा दी है। लेकिन गिरफ्तारी न होने से ये लोग आए दिन बेटी को परेशान कर रहे थे। बताया कि आरोपियों की गुंडई से तंग आकर बेटी ने अपने दुपट्टे से फांसी लगाई।
मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने सभी आरोपी किये गिरफ्तार
मझगवां थाने के प्रभारी निरीक्षक रामजीत गौड़ ने बताया कि छात्रा के आत्महत्या मामले में तहरीर मिलते ही खड़ाखर गांव के विकास, चन्द्रभान, सचिन, सलिल, बलराम, पंकज गुप्ता व शिवाकांत के खिलाफ धारा 147, 149, 306 व 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। सभी आरोपियों को कुछ ही घंटे में छापेमारी कर गिरफ्तार भी कर लिया गया है। बताया कि मामले की जांच भी कराई जा रही है।
No comments:
Post a Comment