मेरठ। थाना मेडिकल क्षेत्र में एक दरोगा ने शराब का इतना ज्यादा सेवन कर लिया कि कार चलते हुए वह यह भूल गये कि वह कार कहा पर चला रहे है। दरोगा जी की लापरवाही के कारण सड़क पर चल रहे लोगों को जान पर बन आयी। दरअसल अलीगढ़ में दरोगा के पद पर तैनात शास्त्री नगर निवासी संजीव अपनी कार में अपने साथी विक्रम व दीपक के साथ मिंमहेंस अस्पताल के पास कार बैठ कर शराब पी रहे थे। तभी वह कार को लेकर चल दिये। नशे के चक्कर पर कार का एक्सीलेटर दब गया जिससे कार की स्पीड तेज होने से वहां से गुजर रहे गोलाबढ निवासी निखिल व विपिन जो होटल में खाना खाने के बाद सड़क से जा रहे थे वह बाल -बाल बच गये। इस दौरान कई राहगीर बाल.बाल बचे। कार सवार युवकों ने दरोगा को पीछा कर तेजगढ़ी पर ओवरटेक कर रोक लिया। इस दौरान दरोगा ने मारपीट कर दी। दोनों पक्षों को पुलिस पकड़ कर चौकी पर ले आई। हालांकि बाद में समझौता हो गया।
No comments:
Post a Comment