पारुल चौधरी बनीं यूपी महिला एथलीट की कप्तान
मेरठ।पंजाब के पटियाला में 25-29 जून तक आयोजित होने वाली ओलंपिक क्वालीफायर 60वीं नेशनल इंटर स्टेट सीनियर एथलेटिक चैंपियनशिप-2021 के लिए प्रदेश टीम की घोषणा कर दी गई है। महिला एथलीट टीम की कप्तानी मेरठ की पारुल चौधरी करेंगी। प्रदेश की पुरुष टीम में 29 और महिला टीम में 19 खिलाड़ी शामिल किया गया है। इनमें मेरठ के नौ खिलाड़ी सलेक्ट हुए हैं। कप्तान बनी पारुल चौधरी 5 हजार मीटर और 3 हजार मीटर स्टीपल चेस की धावक हैं और कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताएं जीत चुकी हैं।
मेरठ के एथलीट ओलंपिक कोटे की दावेदार हैं। प्रदेश की पुरुष टीम में मेरठ के युगांत शेखर सिंह लंबी कूद, शिवम चौधरी शाटपुट और चार गुणा चार सौ मीटर रिले दौड़ में सुमित कुमार और अभिषेक चौधरी को टीम में शामिल किया गया है। वहीं, महिला टीम में पारुल चौधरी की कप्तानी में किरण बालियान शाटपुट, सीमा पूनिया डिस्कस थ्रो, शिवानी डिस्कस थ्रो और अन्नू रानी को भाला फेंक के लिए चुना गया है। पंजाब में होने जा रही नेशनल एथलेटिक चैंपियनशिप,एथलेटिक के लिए ओलंपिक कोटा हासिल करने का अंतिम अवसर है। इसलिए इस प्रतियोगिता में कुछ विदेशी खिलाड़ी भी हिस्सा ले रहे हैं।
No comments:
Post a Comment