नई दिल्ली । जून महीने में मारुति सुजुकी एरिना (Maruti Suzuki Arena) डीलरशिप पर डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। इस डीलरशिप के जरिए कंपनी ऑल्टो से लेकर वैगनआर, विटारा ब्रेजा और स्विफ्ट जैसे मॉडल्स की बिक्री करती है। ऑफर के तहत ग्राहकों को कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, और कार्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। यह ऑफर 30 जून तक लागू रहेगा। आइए जानते हैं किस कार पर कितनी बचत की जा सकती है।
मारुति ऑल्टो पर 41,000 तक छूट
मारुति ऑल्टो के पेट्रोल मॉडल पर ग्राहकों को 41 हजार रुपये तक का बेनिफिट दिया जा रहा है। इसमें 20 हजार रुपये का कंज्यूमर ऑफर, 15 हजार रुपये तक एक्सचेंज बोनस, 3 हजार रुपये तक का कार्पोरेट डिस्काउंट और 3 हजार रुपये तक का अतिरिक्त ऑफर शामिल है। सीएनजी वेरिएंट पर भी इसी प्रकार का ऑफर है, बस कंज्यूमर ऑफर 15 हजार रुपये का मिलेगा। मारुति ऑल्टो की कीमत 2.99 लाख रुपये से 4.60 लाख रुपये तक है। ऑल्टो की तरह मारुति एस-प्रेसो पर भी इतनी ही छूट है। इसके पेट्रोल और सीएनजी दोनों वेरिएंट पर 20 हजार रुपये का कंज्यूमर ऑफर, 15 हजार रुपये तक एक्सचेंज बोनस, 3 हजार रुपये तक का कार्पोरेट डिस्काउंट और 3 हजार रुपये तक का अतिरिक्त ऑफर मिल रहा है। मारुति एसप्रेसो की कीमत 3.78 लाख रुपये से 5.26 लाख रुपये तक है।
मारुति Eeco पर 31,000 तक छूट
मारुति की इस 7-सीटर कार के पेट्रोल और सीएनजी, दोनों वेरिएंट पर 31 हजार रुपये तक का बेनिफिट दिया जा रहा है। इसमें 10 हजार रुपये का कंज्यूमर ऑफर, 15 हजार रुपये तक एक्सचेंज बोनस, 3 हजार रुपये तक का कार्पोरेट डिस्काउंट और 3 हजार रुपये तक का अतिरिक्त ऑफर शामिल है। कार की कीमत 4.08 लाख रुपये से 5.29 लाख रुपये तक है।
मारुति सिलेरियो पर 21,000 तक छूट
मारुति सिलेरियो कार पर 21 हजार की छूट मिल रही है, जिसमें कंज्यूमर ऑफर शामिल नहीं है। यह छूट पेट्रोल और सीएनजी दोनों वेरिएंट पर उपलब्ध है। इसपर 15 हजार रुपये तक एक्सचेंज बोनस, 3 हजार रुपये तक का कार्पोरेट डिस्काउंट और 3 हजार रुपये तक का अतिरिक्त ऑफर मिल रहा है। जहां सिलेरियो की कीमत 4.65 लाख रुपये से 5.90 लाख रुपये तक है, वहीं मारुति सिलेरियो एक्स की कीमत 5.11 लाख रुपये से 5.91 लाख रुपये के बीच है।
मारुति वैगनआरR पर 29,000 तक छूट
मारुति वैगनआर के पेट्रोल मॉडल पर 8 हजार रुपये का कंज्यूमर ऑफर, 15 हजार रुपये तक एक्सचेंज बोनस, 3 हजार रुपये तक का कार्पोरेट डिस्काउंट और 3 हजार रुपये तक का अतिरिक्त ऑफर शामिल है। वहीं, सीएनजी वेरिएंट पर कंज्यूमर ऑफर 5 हजार रुपये ही मिलेगा। मारुति वैगनआर की कीमत 4.80 लाख रुपये से 6.33 लाख रुपये तक है।
मारुति स्विफ्ट पर 51,000 तक छूट
सबसे ज्यादा छूट इसी मॉडल पर मिल रही है। यह कंपनी की पॉप्युलर हैचबैक कार है। मारुति स्विफ्ट पर 25 हजार रुपये का कंज्यूमर ऑफर, 20 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस, 3 हजार रुपये तक का कार्पोरेट डिस्काउंट और 3 हजार रुपये तक का अतिरिक्त ऑफर मिल रहा है। कार की कीमत 5.73 लाख रुपये से 8.41 लाख रुपये तक है।
मारुति डिजायर पर 36,000 तक छूट
मारुति की मिड साइज सेडान कार के LXi और VXi वेरिएंट्स पर 36 हजार रुपये तक की छूट मिल रही है। जबकि कार के ZXi और ZXi+ वेरिएंट्स पर 34 हजार तक की छूट है। डिजायर स्पेशल एडिशन पर कोई कंज्यूमर ऑफर नहीं है। इसके बजाय, खरीदारों को इस पर अतिरिक्त 18,500 रुपये का भुगतान करना होगा। कार की कीमत 5.98 लाख रुपये से 9.02 लाख रुपये तक है।
मारुति विटारा ब्रेजा पर 36,000 तक छूट
मारुति विटारा ब्रेजा पर मिल रही छूट में 10 हजार रुपये का कंज्यूमर ऑफर, 20 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस, 3 हजार रुपये तक का कार्पोरेट डिस्काउंट और 3 हजार रुपये तक का अतिरिक्त ऑफर शामिल है। यह छूट कार के सभी वेरिएंट्स पर मिल रही है। कंपनी की इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी की कीमत 7.51 लाख रुपये से 11.41 लाख रुपये तक है।
मारुति Ertiga पर 6,000 तक की छूट
कंपनी की यह पॉप्युलर MPV है, जिसपर सबसे कम छूट मिल रही है। मारुति अर्टिगा पर 3 हजार रुपये तक का कार्पोरेट डिस्काउंट और 3 हजार रुपये तक का अतिरिक्त ऑफर दिया जा रहा है। इसके पेट्रोल और सीएनजी दोनों वेरिएंट पर कार्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है। कार की कीमत 7.81 लाख रुपये से 10.59 लाख रुपये तक है।
No comments:
Post a Comment