पंजाब ने दस जुलाई तक बढ़ाए प्रतिबंध - 50 फीसदी क्षमता के साथ बार-पब खुलेंगे
चंडीगढ़ (एजेंसी)। कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट के मामले सामने आने के साथ पंजाब में कोरोना प्रतिबंध दस जुलाई तक बढ़ा दिए गए हैं। सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को यह आदेश दिए। हालांकि इन आदेशों में 1 जुलाई से 50 फीसदी क्षमता के साथ बार, पब और अहाते खोलने सहित कुछ और छूट शामिल हैं। पंजाब सीएमओ ने यह जानकारी दी। पंजाब में डेल्टा प्लस के मामले सामने आने के बाद मुख्य सचिव विनी महाजन ने निगरानी बढ़ाने के अलावा कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और टेस्टिंग को यकीनी बनाने के लिए सरकारी अमले को चौकस रहने के निर्देश दिए हैं। कोविड रिस्पॉन्स ग्रुप की मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए मुख्य सचिव ने कहा कि राज्य में डेल्टा प्लस वेरिएंट के कुछ मामले सामने आए हैं, जिनमें से पटियाला और लुधियाना में 1-1 मामला रिपोर्ट किया गया है। स्थिति को ध्यान में रखते हुए वायरस के इस स्वरूप को रोकने के लिए निगरानी बढ़ाने और कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और टेस्टिंग करने का फैसला लिया गया है। मुख्य सचिव ने बताया कि संक्रमण की किसी भी संभावित लहर के मुकाबले के लिए नीति का मसौदा तैयार किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि आईसीएमआर ने ड्राई स्वैब टेस्टिंग को मंजूरी दी है, जिसमें वीटीएम और एमआरएनए एक्सट्रैक्शन के जरिये नमूने लेने की जरूरत नहीं पड़ती।
अभी खत्म नहीं हुई दूसरी लहर, अलर्ट रहेंः स्वास्थ्य मंत्री देश में कोरोना के नए मामलों की संख्या में कमी आई है और ठीक होने वालों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। जिसे देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि दूसरी लहर अब खत्म होने की कगार पर है। इसी बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने आगाह किया है कि लोग अलर्ट रहें क्योंकि कोरोना की दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि हमें हमेशा अलर्ट रहने की जरूरत है। ये बातें स्वास्थ्य मंत्री ने एक सम्मेलन में कही हैं, जिसमें दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और अन्य हितधारकों ने राष्ट्रीय राजधानी में वेक्टर जनित बीमारियों को नियंत्रित करने की तैयारियों की समीक्षा की।
No comments:
Post a Comment