बड़े भाई के नाम पर पुलिस की नौकरी कर रहा था युवक
 मामले सामने आने पर हुआ गिरफ्तार


अयोध्या (एजेंसी)। एक युवक तीन वर्ष से अपने बड़े भाई के नाम पर आरक्षी की नौकरी कर रहा था। जांच में आरोप सही मिलने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
गिरफ्तार युवक विवेक शर्मा आगरा जिले के जैतपुर कला थाना क्षेत्र के उधन्नपुरा का रहने वाला है। विवेक अपने बड़े भाई दयाशंकर के शैक्षिक प्रमाण पत्र का उपयोग कर उसी के नाम पर नौकरी कर रहा था। वह कोतवाली नगर क्षेत्र की क्यूआरटी में तैनात था।
इस प्रकरण की शिकायत वर्ष 2020 में एक गुमनाम पत्र के माध्यम से पुलिस को मिली थी। इसकी जांच एएसपी ग्रामीण शैलेंद्र सिंह कर रहे थे। जांच में प्रथम दृष्टया धोखाधड़ी कर नौकरी प्राप्त करने की पुष्टि होने पर सोमवार को कोतवाली नगर में कथित आरक्षी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया।
कोतवाल सुरेश पांडेय की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने के बाद कैंट थाना प्रभारी एके सिंह ने मंगलवार को विवेक की गिरफ्तारी सुनिश्चित कर उसे जेल रवाना कर दिया।
गुमनाम पत्र से शुरू हुई थी जांच
वर्ष 2019 में पुलिस की नौकरी पाने वाले कथित आरक्षी विवेक के खिलाफ जांच एक गुमनाम पत्र के जरिये शुरू हुई थी। यह पत्र वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्राप्त हुआ था। शिकायत हुई कि पुलिस आरक्षी भर्ती 2019 में बड़े भाई दयाशंकर शर्मा के शैक्षिक दस्तावेेजों का प्रयोग कर उसी के नाम से नौकरी प्राप्त कर ली। यह पत्र रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से मिला था। पूरी भर्ती प्रक्रिया में विवेक ने दयाशंकर के नाम और अपनी तस्वीर का उपयोग किया। विवेक ने आरक्षी का पद प्राप्त करने के बाद कोतवाली नगर में भी नौकरी की और वर्तमान में इसी क्षेत्र की क्यूआरटी में तैनात था।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts