ब्रसेल्स (एजेंसी)। कोविड-19 वायरस के डेल्टा वेरिएंट के तेजी से फैलने के कारण पूरे यूरोप में फिर से नई पाबंदियां लगाने का दौर शुरू हो गया है। पुर्तगाल, स्पेन और जर्मनी ने अपने यहां आने वालों लोगों के लिए यात्रा संबंधी नए प्रतिबंधों की घोषणा की है। फ्रांस ने इसी वेरिएंट की वजह से पिछले हफ्ते रूस को 21 देशों के लाल सूची में डाल दिया था। इस सूची में दर्ज देशों के लोगों के फ्रांस आने पर सख्त यात्रा प्रतिबंध लगाए गए हैँ।
गौरतलब है कि यूरोपियन यूनियन (ईयू) की रोग नियंत्रण एजेंसी ने चेतावनी दी है कि अगले अगस्त तक यूरोप में कोरोना संक्रमण के कुल जितने मामले होंगे, संभव है कि उनमें 90 फीसदी के लिए डेल्टा वेरिएंट जिम्मेदार हो। डेल्टा वेरिएंट अब तक कम से कम 85 देशों में फैल चुका है। यूरोपीय डिजीज कंट्रोल एजेंसी के मुताबिक यह सबसे पहले इंग्लैंड में पाए अल्फा वेरिएंट की तुलना में 40 से 60 फीसदी ज्यादा संक्रामक है।
उधर, अब स्पेन ने भी ब्रिटेन से आने वाले पर्यटकों पर नए प्रतिबंध लगा दिए हैँ। जर्मनी ने पुर्तगाल और रूस से लोगों के अपने देश में आने पर रोक लगा दी है। ये कदम रॉबर्ट कोच इंस्टीट्यूट की इस रिपोर्ट के बाद उठाया गया कि इन दोनों देशों में कोरोना वायरस के कई वेरिएंट फैले हुए हैँ।



No comments:
Post a Comment