13किलो सोना,57  लाख रूपये नकद व एक करोड की प्रोपट्री के पेपर समेत गाजियाबाद व नोएडा के दो गैंग के 6 सदस्य हिरासत में 
चोरी होने के बाद भी 8 माह तक शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी  

नोएडा।गत वर्ष सितम्बर 2020में ग्रेटर नोएडा के डेल्टा-1 के सिल्वर सिटी सोसायटी के फ्लैट में हुई। करोडों की हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने गाजियाबाद व नोएडा के दो गैंग के  आधा दर्जन लोगों को गिरपïतार कर उनके पास से 13 किलो सोना, 57 लाख रूपये कैश,एक करोड के प्रोपट्री के पेपर व एक एसयूवी को बरामद किया है। मजेदार बात इस केस में यह रही । जिसके यहां पर चोरी हुई उसने रिपोर्ट ही दर्ज नहीं करायी। खुलासे के बाद भी अभी तक किसी ने दावा नहीं किया  है। बताया यह जा रहा है। जिसके यहां पर चोरी हुई थी वह विदेश  में रह रहे है। 
बता दें  पिछले साल जब लॉक डाउन चल रहा था। उस समय चोरो ने सितम्बर 2020 को ग्रेटर नोएडा के डेल्टा-1 में स्थित सिल्वर सिटी सोसायटी में एक फ्लैट में घात लगाते हुए वहां से करीब 40 किलो सोना ,6.5करोड रूपये कैश को चोरी कर लिया गया था। जिस व्यक्ति का फ्लैट था उसने चोरी की कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी थी। 

पुलिस की कामयाबी की जानकारी नोएडा जोन के डीसीपी राजेश एस व एडीसीपी रणविजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी। डीसीपी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर दो चोरों को पकड़ा गया है। सूचना यह थी कि सलारपुर निवासी दो व्यक्तियों के पास चोरी का सोना या रकम है। इस पर राजन भाटी और अरुण नाम के दो आरोपियों से पहले पुलिस ने पूछताछ की। इसके बाद अन्य आरोपी के नाम सामने आए और बरामदगी हुई। एडीसीपी रणविजय सिंह ने जानकारी दी कि इन आरोपियों ने ही बताया है कि गाजियाबाद निवासी गोपाल इस चोरी का मास्टरमाइंड था। 
आरोपियों से ही यह भी पता चला है कि यह घर राममणि पांडेय और किशलय पांडेय का है। इसके बाद पुलिस ने राममणि व उनके बेटे किशलय से संपर्क किया। एडीसीपी ने बताया कि दोनों ने खुद के विदेश में होने की जानकारी दी और बाकी कुछ स्पष्ट बताया नहीं। किशलय के परिवार की एक महिला जीटा-1 में रहती है। उनसे जब पुलिस ने इस बारे में जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने चोरी या कैश के बारे में कोई भी जानकारी होने से इनकार किया। गिरफ्तार आरोपी में राजन भाटी, अनिल,बिंटू शर्मा निवासी सलारपुर, नीरज और जय सिंह निवासी भूड़ा, अरुण निवासी मुरादाबाद है। पुलिस को अब गोपाल सहित चार अन्य आरोपियों की तलाश है। जिनसे और कैश व सोना बरामद होने की उम्मीद है।
चोरी के बाद कोई भी शिकायत या पुलिस केस न होने पर आरोपी निश्चिंत हो गए थे। पुलिस के मुताबिक पिछले दिनों सलारपुर निवासी दो आरोपियों में किसी बात पर झगड़ा हुआ। इसी झगड़े में एक ने चोरी का राज गुस्से में खोल दिया। आरोपियों के पास एकदम से आए पैसे पर पहले से सभी की नजर थी। पुलिस के मुखबिर  ने थाने तक यह बात पहुंचाई और फिर पुलिस ने अपना काम किया। एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि अभी पुलिस के पास इस चोरी में कोई शिकायत नहीं है इसलिए यह नहीं कहा जा सकता कि कितने की चोरी हुई थी। हालांकि आरोपियों ने ही पूछताछ में बताया है कि बंटवारे में एक आदमी को चार किलो सोना और 65 लाख रुपये कैश हिस्से पर मिला था। 
क्यों नहीं दर्ज करायी गयी चोरी की रिपोर्ट 
सबसे बडी चौकांने वाली बात  यह है कि आखिरकार इतनी बडी चोरी होने के बाद भी आखिरकार रिपोर्ट क्यों नहीं दर्ज करायी गयी। कही ऐसा तो रही चोरी की गयी रकम व सोना नम्बर दो का हो। इनकम टैक्स से बचाने के लिये रिपोर्ट दर्ज नहीं करायी गयी। इससे तो पर्दा तभी उठ सकता है। जब कोई दोवदार सामने प्रकट होगा।  पुलिस की मानें तो जिनके मकान में चोरी हुई वह पिता पुत्र विदेश में है। उनके खिलाफ दिल्ली व गुंडगांव में  केस दर्ज है। पुलिस मामले की तह तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts