बुलंदशहर। जेवर कस्बे की दलित समाज की एक युवती संदिग्ध परिस्थिति में जेवरात और नगदी लेकर लापता हो गई। परिजनों ने कस्बे की गैर समुदाय की तीन महिलाओं समेत चार लोगो पर कोतवाली पुलिस को नामजद तहरीर दी है। युवती ग्रेटर नोएडा में गैर समुदाय की तीन महिलाओं के साथ प्राईवेट कंपनी में सिलाई का काम करती थी जो जेवर की ही रहने वाली थीं। उक्त तीनों महिलाओं ने युवती को अपने जाल में फंसा लिया और उसे अपना धर्म छोड़कर उनके धर्म को अपनाने का दबाब बनाया था। इसकी जानकारी युवती ने अपने परिजनों को दी थी। युवती के परिजनों ने महिलाओं के घर जाकर उनको व उनके परिजनों को इसकी शिकायत की थी। इससे महिला रंजिश मानने लगीं और उसकी पुत्री को अगवा करा दिया। महिलाओं ने युवती की शादी के लिए रखे 70 हजार की नगदी व जेवरात को धोखे से मंगा लिया और युवती को महिलाओं की सहमति से कस्बे का युवक लेकर फरार हो गया। सोशल मीडिया पर युवती का नवाज पढ़ते हुए विडियो वायरल युवती को लेकर फरार हुए युवक ने युवती के पिता के मोबाइल पर विडियो डालकर दिखाया। जिसमें युवती दो महिलाओं के साथ किसी अज्ञात मकान में नमाज पढ़ती नजर आ रही है। गैर समुदाय के युवक ने युवती के पिता को धमकी दी है कि अपनी बेटी को भूल जाओ। यदि आपको चालीस पचास हजार रुपये की जरूरत है तो हम दे देगें। इस मामले में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक उमेश बहादुर सिंह का कहना है कि युवती के पिता की तहरीर पर गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया है।
No comments:
Post a Comment