मेरठ। कोरोना काल में आपराधिक घटनाओं में तेजी से इजाफा हो रहा है। कोई पत्नि को चाकू मार रहा है तो कोई बिना बात पत्नि की पिटाई कर रहा है। अब एक ऐसा मामला खरखौदा का सामने आया है। जहां गांव के दो युवकों ने प्रधान के घर के घर में १३ वर्षीय के साथ अप्राकृतिक कृत करने के बाद उसका वीडियो वायरल कर दिया। मामला सामने आने के बाद युवकों के खिलाफ पिता की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है। 
 घटना सात जून की है। गांव के ही दो युवक उसके 13 वर्षीय बेटे को दोपहर 12 बजे ग्राम प्रधान की बैठक में ले गये। वहां अंकुर ने कुकर्म की घटना को अंजाम दिया। घटना की जानकारी किसी को देने पर वीडियों वायरल  करने की धमकी दी। इसके बाद भी  मोहन ने वीडियो वायरल कर दिया। वायरल वीडियों किशोर के परिजनों तक पहुंची तो थाने में पहुंच कर दोनो आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है।  ग्राम प्रधान पति का कहना है कि उन्हें बदनाम करने के लिए साजिश रची जा रही है। वहीं, इंस्पेक्टर संजय शर्मा का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts