मेरठ। मेरठ के युवा क्रिकेटर और स्विंग के मास्टर भुवनेश्वर कुमार को टीम इंडिया में नई जिम्मेदारी मिली है। टीम इंडिया में इस मेरठ के खिलाड़ी को उप कप्तान बनाया गया है। भुवी को ये जिम्मेदारी जुलाई 2021 में होने वाले श्रीलंका दौरे पर मिलेगी। जिसमें भुवी टीम इंडिया के उप कप्तान होंगे।



क्रिकेट इतिहास में सुरेश रैना के कप्तान बनने के बाद केवल भुवनेश्वर कुमार ही ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्हें टीम इंडिया के उप-कप्तान की जिम्मेदारी मिली है। भुवी को यह जिम्मेदारी मिलने से मेरठ के साथ ही प्रदेश भर के क्रिकेटरों में खुशी की लहर है।

 बता दें कि पिछले एक दशक से मेरठ के किक्रेट खिलाड़ी टीम इंडिया का हिस्सा बनते रहते हैं और समय आने पर उन्होंने अपनी उपस्थिति को दर्शाया है।भुवी करीब दो साल पहले आइपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए एक ही सीजन में लगातार आठ मैचों में कप्तान रहे थे। उनकी कप्तानी से वीवीएस लक्ष्मण भी काफी प्रभावित रहे। इसी साल आइपीएल के ठीक पहले रणजी ट्राफी के दौरान उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने भुवनेश्वर कुमार को विजय हजारे ट्राफी में टीम का कप्तान बनाया था। उप्र टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और कोटला में मुंबई के खिलाफ फाइनल मैच खेलकर उप-विजेता रही। हालांकि भुवनेश्वर कुमार इस ट्राफी में लीग मैच तक ही खेल सके थे और टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड दौरे पर चले गए थे। ऐसा माना जा रहा है कि टीम इंडिया में भुवी को उप-कप्तान की जिम्मेदारी उनके पिछले अनुभवों और कप्तान के तौर पर प्रदर्शन को देखते हुए ही दी गई है।

       भुवी की हर छोटी-बड़ी सफलता पर गर्व महसूस करने वाले उनके पिता किरणपाल सिंह यह खुशी नहीं देख पाए। पिछले महीने 20 मई को लंग कैंसर से पीडि़त किरणपाल सिंह की मृत्यु हो गई थी। परिवार के अन्य सदस्य भी बीमार थे जिनकी देखभाल भुवनेश्वर ही कर रहे थे। बता दें कि भुवी की पत्नी गर्भवती हैंं और उनके घर नया मेहमान आने वाला है।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts