मेरठ। चौ.चरण सिंह विवि से संबद्ध कॉलेजों में एक्स, बैक,एकल विषय और श्रेणी सुधार के छात्र.छात्राएं बिना परीक्षा प्रमोट नहीं किए जाएंगे। इन स्टूडेंट को परीक्षा देनी होगी। विवि अक्तूबर तक ऐसे छात्रों के लिए विशेष परीक्षा कराने की तैयारी में जुट गया है। फाइनल इयर के पेपर के बाद विवि ने इन छात्र-छात्राओं को इस विशेष परीक्षा में मौका देगा। 15 जून को प्रस्तावित परीक्षा समिति की बैठक में विवि इस पर अंतिम मुहर लगाएगा। विवि की मुख्य परीक्षा 2021 में बैक, एक्स, एकल विषय और श्रेणी सुधार के छात्रों ने भी फॉर्म भरे हैं। प्रथम वर्ष में छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट किया जाना है जबकि स्नातक द्वितीय एवं फाइनल इयर के पेपर होने हैं। विवि प्रशासन के अनुसार, पिछले वर्ष भी एक्स, बैक, एकल विषय और श्रेणी सुधार के स्टूडेंट का पेंच फंसा था। शासन ने जो गाइडलाइन दी है, वह मुख्य परीक्षा के लिए है और इसमें एक्स, बैक, एकल श्रेणी या श्रेणी सुधार को कोई जिक्र नहीं है। एक्स पूरे नहीं देने अथवा तीन से अधिक विषयों में फेल होने की स्थिति है। विवि प्रशासन के अनुसार दो जुलाई से स्नातक द्वितीय एवं फाइनल इयर और पीजी प्राइवेट अंतिम वर्ष के बाद विभिन्न वर्षों के एक्स, बैक, एकल विषय एवं श्रेणी सुधार की स्पेशल परीक्षा होगी। इसमें परीक्षा देने वाले छात्रों के एक्स या बैक होने पर उन्हें भी शामिल किया जाएगा। विवि के अनुसार एक्स और बैक छात्र बिना परीक्षा पास नहीं किए जाएंगे।
No comments:
Post a Comment